कामता सेवा संस्थान द्वारा युवा दिवस का आयोजन....
मनाई गयी स्वामी विवेकानन्द जी की 153वीं जयन्ती
कानपुर नगर, विश्व की धरा पर सनातन धर्म की ध्वजा फहराने वाले स्वामी विवेकानंद एक युग पुरूष थे, तथा उनके बताये गये मार्ग पर दुनियां के अनगिनत महान लोग चले और स्वामी जी को अपने पथ प्रदर्शक के रूप में स्वीकार किया। यह विचार पूर्व न्यायाधीश डा0 आरएन सिंह द्वारा युवा कामता सेवा संस्था के वार्षिकोतत्व पर आयोजित युवा दिवस के अवसर पर व्यक्त किये गये।
नागरिकता संशोधन विधेयक स्वच्छता अभियान के महत्व को रेखांकित करते हुए मुख्य अतिथि नीतू सिंह ने कहा स्वामी जी जीवन्त स्वजनो को सफलीभूत बनाने के लिए युवा दिवस पर देशवासियों को उपर्युक्त विचारो के क्रियान्वयन के लिए जुटाना होगा। स्वामी विवेकानन्द जी की 153वी जयन्ती को कामता सेवा संस्था द्वारा युवा दिवस के रूप मं मनाया गया। सभा का संचालन कर रहे अनूप किशोर त्रिपाठी ने कहा स्वामी जी ने भगवा परिधान धारण कर अखण्ड भारत के लोगों को सत्य, धर्म, ईश्वर, ज्ञानयोग तथा कर्मयोग के विषय सारगर्भित ज्ञान प्रदान करते हुए वसुधैव कुटुमबकम की दीक्षा दी। अन्य वक्ताओं ने कहा कि स्वामी जी ने सर्वधर्म सम्मलेन में अपने विचाारों से एक ऐसी हलचल पैदाकर दी थी कि दुनिया के वे देश जिन्होने सनातन धर्म को अपने सम्मेलन की रूपरेखा में स्थान नही दिया था, उन्हे अपनी सोच में परिवर्तन करना पडा था। स्वामी जी कई महान लोगों के प्रेरणाश्रोत माने जाते है। इस श्रंखला में महात्मा गांधी, नेल्सन मंडेलाव व गुरूदेव रविन्द्र नाथ टैगोर सरीखे अपने महानुभाव शामिल थे। कार्यक्रम में अरूण पाठक, आरके सफफड, नरेन्द्र द्विवेदी, अमरनाथ द्विवेदी, ओम नारायण त्रिपाठी, दीपक शुक्ला, मंशा तिवारी, पूनम कपूर, अवध बिहारी मिश्रा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।