ज्वेलर्स की दुकान से लाखों का माल पार....
कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू आजाद नगर सतवारी रोड में चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान में लाखों का माल पार कर दिया घटना की जानकारी दुकानदार को पड़ोसियों के माध्यम से हुई जानकारी के अनुसार राजेश कुमार की सतबरी रोड न्यू आजाद नगर में ज्वेलर्स की दुकान है प्रतिदिन की तरह रात को वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए तभी 1:00 से 4:00 के बीच में पहुंचे लुटेरों द्वारा उनकी दुकान में रखी तिजोरी को भी पार कर दिया गया राजेश कुमार के मुताबिक तिजोरी में साडे 13 किलो चांदी 2 ग्राम सोने के जवाहरात और ढाई लाख रुपए नगद थे साथ ही साथ रिपेयरिंग के लिए आया कुछ और भी सामान था के मुताबिक लगभग ₹18 का नुकसान हुआ है
- सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे
ज्वेलर्स की दुकान में लूट करने आए लुटेरे सीसीटीवी में कैद हो गए सीसीटीवी में साफ दिख रहा है किस तरह लुटेरे तिजोरी को के लिए गए।
- मौके पर पहुंची फोरेंसिक
घटना की सूचना पाकर मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथी पुलिस पहुंची शुरुआती जानकारी के बाद पुलिस ने चोरों की धरपकड़ के लिए तैयारी शुरू कर दी है और उनकी टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया