जू धूमने गये दर्शको को हुई निराशा,फिर मनाई पिकनिक...



कानपुर नगर, बीते दिनो भीषण सर्दी के बाद अचानक दिन में धूप खिलने से जहां कानपुर प्राणी उधान में जानवरी अपने बाडे से निकले थे तो वहीं
एक बार फिर बारिश और बादल के कारण बढी सर्दी के कारण अधिकांश जानवरी अपने बाडो में छिपे रहे। जू घूमने आये दर्शको को उस समय  निराशा हाथ लगी जब उन्हे मुख्य जानवर के दीदार नही हो सके। फिलहाल अपने परिवार के साथ घूमने आये दर्शको ने जू के अंदर पिकनिक मनाई।



               सर्दी के कारण कानपुर प्राणी उधान के अधिकांश जानवर अपने बाडो में ही रहे। जू की शुरूआत में पंक्षी और बंदरो के बाडे के बाद 
जैसे ही दर्शक आगे बढे उनके हाथ निराशा लगी। खासतौर पर बच्चे जो बडे जानवरो में शेर, दरियाईघोडा, गेंंडा, बाघ जैसे जानवरो को देखने आये वह मायूस दिखायी दिये। वहीं जू के कर्मचारियों का कहना है कि जानवर धूप में निकलते है या अपने इच्छानुसार बाडे के बाहर आते है। बताया जाता है कि जानवरो को ठण्ड से बचाने के लिए जू प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर रखी है। जानवरो के आहर का पूरा ध्यान रखा जा रहा है तथा डाक्टर जानवरो के 
स्वास्थ्य का लगातार परीक्षण कर रहें है।  वहीं सर्दी के कारण 15 फरवरी तक सर्पगृह भी बंद कर दिया गया है। यहां के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि
सर्दी में सर्प शीत निद्रा में चले जाते है और ऐसे में आगन्तुक उन्हे नही देख पाते है। सर्दी में सर्पो को राहत देने के विशेष इंतजाम जू प्रशासन द्वारा किया 
गया है। कमरो में हीटर लगाये गये है तथा कम्बल की भी व्यवस्था करने के साथ उनके खाने-पीने का भी ध्यान रखा जा रहा है।



फिलहाल अपने परिवार के साथ घूमने आये दर्शको ने जू के अंदर पिकनिक मनाई।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....