जिलाधिकारी ने गंगा बैराज का किया निरीक्षण....


 

कानपुर नगर ।"गंगा यात्रा" जो बलिया व बिजनौर से होते हुए कानपुर में पहुच रही है, जिसका  समापन 31 जनवरी 2020 को कानपुर में होना है, जिसके  सम्बन्ध में गंगा बैराज में एक भव्य कार्यक्रम होना है इसके लिए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने आज गंगा बैराज में विभिन्न अधिकारियों तथा गंगा रक्षा मंच के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल का चयन किया  गया। जिसमें गंगा बैराज के पास सिंचाई विभाग के बने निषाद पार्क में कार्यक्रम कराने  हेतु प्रस्ताव रखा गया।  जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के सम्बन्ध में इस पार्क को अच्छे से सजाया जाये ऐसी थीम हो कि यहां आने वालों का मन मोहित हो जाये।इस  पार्क को और बेहतर बनाने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि  इस पार्क में मा गंगा की भूतम में भव्य मूर्ति  लगाई जाये  उनके   साथ  केवट राज की भी मूर्ति हो।उन्होंने कहा कि इस पार्क का सौंदर्यीकरण माँ गंगा की सम्पूर्ण गाथा उनके  उदगम से समापन तक कि कहानी चित्र सहित प्रदर्शित की जाये।ताकि गंगा बैराज में आने वाले पर्यटकों  को माँ गंगा के समस्त रूपों की जानकारी भी हो। उन्होंने कहा कि गंगा बैराज में परमानेंट  म्यूजिक साउंड सिस्टम  हो जो माँ गंगा की आरती ,भजन बजता रहे जिससे यहां आने वालों का  मन मोहित हो जाए।


 

इस पार्क में बैठने की अच्छी व्यवस्था हो  गंगा यात्रा  कार्यक्रम  के बाद इस पार्क को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया व सवारा जाये ।यहां गंगा थीम पर लेजर लाइट सो आयोजित हो, जिसमें माँ गंगा के अदभुद दृश्यों को दिखाया जाये । पार्क में बैठकें की पर्याप्त व्यवस्था हो। जिलाधिकारी ने 31 जनवरी 2020 को भव्य कार्यक्रम आयोजित हो, इसके लिए समस्त तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने वोट क्लब का भी निरीक्षण किया! जहां पर "गंगा यात्रा" में आने वाले गंगा यात्री  वोट द्वारा  आयेगी उस स्थान को भी देखा  ।उन्होंने कहा कि सम्भावित है कि 31 जनवरी को मा 0 रज्यपाल महोदया और मुख्यमंत्री जी के भी आने की  संभावना बन रही है इस हेतु कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए भी सम्पूर्ण तैयारियों को समय से पूर्ण किया जाये। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री अक्षय त्रिपाठी , मुख्य विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह,अनिल सिंह, किरन निषाद, बड़े ,नमामि गंगे, सिंचाई विभाग आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।