जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने सीएसए कैलाश भवन का किया निरीक्षण....


देवेश तिवारी कलमकार


 कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने सीएसए कैलाश भवन का निरीक्षण किया। सीएसए में  22 जनवरी 2020 को एक किसान गोष्ठी आयोजित होनी है, जिसमें  प्राकृतिक   खेती (जैविक ) खेती को  बढ़ावा देने के उद्देश्य से  गोष्ठि का आयोजित होना है , जिसकी तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी ने  सीएसए कैलाश भवन का  निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,कृषि मंत्री,कृषि राज्यमंत्री  के आने  के संबंध में कार्यक्रम स्थल का  निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कराने के निर्देश दिए।  गोष्ठि में जैविक खेती कराने के संबंध में प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी जिसमें सफल किसानों द्वारा  जो भी जैविक खेती की गई है  उसको भी प्रदर्शित की जायेगी ।इस कार्यक्रम में लगभग 1036 किसानों को आना है ,जिनमे गंगा के किनारे बसे गांव के किसान तथा अन्य किसानो को आना है । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित पॉलिथीन, थर्माकोल के बर्तन आदि का प्रयोग नहीं होना चाहिए । आने वाले किसानों के लिए बेहतर व्यवस्था हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाये ।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।