इस साल "कात्‍यायन फिल्‍म्‍स क्रियेशन" और निर्माता "अरूण कुमार मिश्रा" कर रहे हैं,कई बड़ी बजट वाली भोजपुरी फिल्मो का निर्माण....


इस साल "कात्‍यायन फिल्‍म्‍स क्रियेशन" और निर्माता "अरूण कुमार मिश्रा" कर रहे हैं,कई बड़ी बजट वाली भोजपुरी फिल्मो का निर्माण



जी हाँ,सही सुना आपने अभी हाल ही में भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म "रण" का सफलता पुर्वक निर्माण कर चुके निर्माता "अरुण कुमार मिश्रा" और उनकी कंपनी "कात्‍यायन फिल्‍म्‍स क्रियेशन" इस साल एक बार फिर सुर्खियो मे है सबसे पहले आप सभी को बता देना चाहता हूँ की "कात्‍यायन फिल्‍म्‍स क्रियेशन" एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म प्रोड्क्सन कम्पनी हैं जिसके मालिक और निर्माता "अरूण कुमार मिश्रा" हैं "कात्‍यायन फिल्‍म्‍स क्रियेशन" के मालिक "अरूण कुमार मिश्रा" लखनऊ के निवासी है और इनकी प्रोड्क्सन कम्पनी  "कात्‍यायन फिल्‍म्‍स क्रियेशन" प्रोड्क्सन कम्पनी लखनऊ की हैं तथा इसके शाखाएं मुंबई में भी हैं "कात्‍यायन फिल्‍म्‍स क्रियेशन" फिल्मो से पहले सीरियल और शॉर्ट मूवी बनाती थी ये कम्पनी दूरदर्शन के लिए सीरियलो का निर्माण करती थी लेकिन समय के साथ इसकी शाखाएं और इच्छाएं बढ़ी और इस प्रोड्क्सन कम्पनी के मालिक निर्माता "अरूण कुमार मिश्रा" ने सीरियल से फिल्म बनाने का निर्णय लिया और "कुम्भ" नाम की पहली फिल्म का निर्माण कार्य पुरा किए जिसका ट्रेलर कुछ ही हफ्ते पहले रिलिज हुई हैं जो लोगों को खुब पसंद आ रही है निर्माता "अरूण कुमार मिश्रा" ने अपनी पहली फिल्म "कुम्भ" के लिए लखनऊ के ही निवासी और भोजपुरी जगत मे रियल सुपरस्टार कहे जाने वाले "आनंद ओझा" और अभिनेत्री "अंजना सिंह" को साइन किए और फिल्म की शूटिंग पूरी की! इसके बाद निर्माता "अरुण कुमार मिश्रा" ने बैक टू बैक एक और फिल्म रियल सुपरस्टार "आनंद ओझा" के साथ करने का फैसला किया और इसकी शूटिंग भी सफलता पुर्वक संपन्न किए इस फिल्म में भी निर्माता "अरुण कुमार मिश्रा" ने अभिनेता आनंद ओझा के विपरीत व्युटी क्वीन अभिनेत्री अंजना सिंह को ही रखा निर्माता "अरुण मिश्रा" इस फिल्म के सह निर्माता हैं आपको बता देना चाहता हूँ की फिल्म "कुम्भ" का ट्रैलर आप सभी के बीच आ चुका है जिसको लोगों का खुब प्यार मिला  इन फिल्म को करने के बाद "कात्‍यायन फिल्‍म्‍स क्रियेशन" के मालिक निर्माता अरूण मिश्रा ने कुछ अलग और बड़ा करने की ठानी और भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म बनाने का निर्णय लिया इस फिल्म में भी उन्होने भोजपुरी जगत के रियल सुपरस्टार "आनंद ओझा" को ही साइन किया तथा इस बार अभिनेता आनंद ओझा के विपरीत भोजपुरी सनसनी "काजल रघवानी" को साइन किए निर्माता "अरूण कुमार मिश्रा" ने इस फिल्म का मुहर्त मुंबई में किया जहाँ भोजपुरी की कई हस्तीयो मे शिरकत किया दिलचस्प बात ये है कि निर्माता अरूण मिश्रा इतने में ही कहाँ मानने वाले थे उन्होने फिल्म "रण" के मुहर्त में ही अपने प्रोड्क्सन कम्पनी  "कात्‍यायन फिल्‍म्‍स क्रियेशन" के बैनर तले एक और बड़ी बजट वाली फिल्म करने का निश्चय किया और उस फिल्म का नाम "माही हैं जिसकी शूटिंग इसी बीच युरोप समेत कई विभिन्न लोकेशनो पर होने वाली है खास बात ये है कि इस फिल्म में भी रियल सुपरस्टार आनंद ओझा ही मुख्य भुमिका में नजर आएन्गे तथा इनके विपरीत व्युटी क्वीन अभिनेत्री नीता धुनगाना नजर आएन्गी इस फिल्म की शूटिंग युरोप, इटली, लंदन,नेपाल समेत कई बेहतरीन लोकेशनो मे होगी आपको बता देना चाहता हूँ की ये भोजपुरी सिनेमा की पहली एेसी फिल्म होगी जिसकी अधिकांश शूटिंग विदेश में पुरी होगी फिल्हाल निर्माता "अरूण मिश्रा" अपनी फिल्म "माही" की तैयारीयो में व्यस्त हैं जिसकी शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....