हत्या के विरोध में क्षत्रिय सभा ने धरना प्रदर्शन किया....
कानपुर, क्षत्रिय सभा कानपुर नगर एवं देहात अध्यक्ष लाल सिंह तोमर के नेतृत्व में फूल बाग स्थित गांधी प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन किया। अध्यक्ष ने कहा कि 6 जनवरी को गौरव सिंह चंदेल कानपुर में स्थित अशोक नगर हाल निवास नोएडा वेस्ट में निवास कर रहे थे । स्वर्गवासी गौरव सिंह चंदेल जोकि 3 एम कंपनी शाम में रीजनल मैनेजर के पद पर कार्य कर रहे थे रात्रि में अपनी निजी गाड़ी से घर आ रहे थे । पत्थर रोड से गौर सिटी जाने वाली रोड पर अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी। मोबाइल नगदी इत्यादि लूट उनके शव को हिडन स्टेडियम नोएडा के किनारे फेंक कर फरार हो गए ।
स्थानीय पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण इस तरह की हत्या व लूट की कार्यवाही अपराधियों के अपराधियों द्वारा लगातार की जा रही है। विगत 1 सप्ताह उपरांत भी उपरोक्त गौरव सिंह चंदेल की हत्याकांड व लूट का सुराग कशी नहीं कर सकी बल्कि पुलिस अपने बचाव को विभिन्न तरह की कान्हा दलील दे रही है। जिसमें जनमानस में आक्रोश व्याप्त है। कितने दुर्भगय की बात है पुलिस प्रशासन अधिकारियों के परिवार में इस तरह की घटना होने पर तुरंत अपराधी पकड़ में आ जाते हैं । वहीं पर जन नेताओं के जानवर गुम हो जाने पर 12 घंटे में बरामद हो सकते हैं। हम जनता की स्थिति जानवरों से भी बदतर बना दी गई है।
ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मांग करती है कि अपराधी हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करके कठोर से कठोर सजा दी जाए जांच सीबीआई द्वारा कराकर खुलासा कर न्याय दिलाया जाए परिवार को सहायता एवं बच्चों को निशुल्क शिक्षा दीक्षा सरकार सुनिश्चित करें वा पीड़ित परिवार को ₹2 करोड़ मुआवजा दे। प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष लाल सिंह तोमर, सुधीर सिंह भदोरिया कर्नल के0के0सिंह आर0जे0सिंह चंदेल राजकरण सिंह महेंद्र प्रताप सिंह सिंगर जेके सिंह बलराम सिंह बजरंग सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे।