हरिद्वार- पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत 0 से 5 वर्षो तक बच्चों को पिलाई गयी दवा।
नगर संवाद न्यूज नेटवर्क
हरिद्वार। हरिद्वार के क्षेत्र ग्राम सलेमपुर त्रिपति कालोनी में बूथ बनाया गया ।जिसमें कार्यकर्ता वन्दना शर्मा और शोभा ने सुबह 9 बजे से 5 बजे तक जिसमें 0 से 5 बर्ष तक के बच्चो तक पोलियो की दवा पिलाकर बच्चों को सक्रामक रोग से मुक्त कराने का सपना भारत सरकार का पूरा करा रही हैं।बूथ पर बच्चों को बुलवाकर दवाई पिलाई कुछ लोग अपने बच्चो को लाकर दवाई पिलाने आये ।वन्दना शर्मा ने बताया कि यह भारत का सरकार सपना है कि पोलियो रोग से प्रत्येक बच्चा मुक्त होना चाहिए। इस कार्य में प्रत्येक कर्यकर्ता अपनी जुम्मेदारी से कार्य कर रहा हैं। बच्चो के माता पिता ने अपना समय निकल कर पोलियो की दवा बूथ पर पिलाने बच्चो को लेकर आये।