हाईटेंशन की चपेट में आने से एक ब्यक्ति की हुई मौके पर मौत।


सत्य नारायण चौरसिया

 

 कुशीनगर (नगर संवाद)। जिले के नेबुला नौरगिया थाना अन्तर्गत बिहारी छापर चौराहे से कुछ ही दूर पर गन्ने के खेत में ग्यारह हज़ार का तार टुट कर रात्रि के समय गिरा था। सुबह के समय धनश्याम मोदनवाल जो बिहारी छापर चौराहे पर चाय की दुकान करते थे जो सुबह सौच के लिए गन्ने के खेत के तरफ गये जो हाई टेंशन तार गिरा था जिसकी चपेट में आग गये और मौके पर ही मृत्यु हो गई जिसकी सूचना वहा के अगल बगल के लोगों को मिला तो शोर मिलने से लगे उसके बाद वहा भीड जुट गयी तब  नजदिक के पावरहाउस पर मोबाइल द्वारा फोन किया गया तो बिजली सप्लाई बंद हुई उसके बाद वहा मौजूद कर्मचारी द्वारा लोगों ने पूछा तो कर्मचारी ने बताया मुझे मालूम नही था घटना की सूचना मिलते ही वहा के एसडीएम मौके पर प्रशासन के साथ  पहुंचे जिसे प्रशासन द्वारा कागजी कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया गया।

Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....