हादसे को दावत दे रहा, भैसाना का जर्जर पुल...
कानपुर/बिल्हौर (नगर संवाद)। कई वर्षों से टूटे भैसाना व गोरी अभयपुर गांव के बीच निचली गंगा नहर के पुल के बगल में बनी अस्थाई पीपे का पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर तिरछा हो गया है। जिस कारण नहर पर बने पीपे के पुल पर किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है जबकि शिवली शिवराजपुर मार्ग कानपुर नगर व कानपुर देहात को जोड़ने के साथ ही कई गांवों कस्बों को जोड़ता है। शिवराजपुर खंड के ग्राम भैसाना निवासी गोपाल शुक्ला ने बताया कि आए दिन पीपे के पुल पर दुर्घटना होती रहती है जिसकी कई बार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन इस क्षतिग्रस्त पीपे के पुल को ठीक नहीं करवा रहा है जिस पर पीडब्ल्यूडी वह पुल निर्माण विभाग को इस पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है।
शिवराजपुर निवासी गोपाल ठेकेदार अनुराग कटियार भोलू दुबे सोनू कटियार नीरज मिश्रा छोटू कटिहार जीतू शुक्ला के साथ कई अन्य लोगों द्वारा बताया गया कि व्यापारी किसान व राहगीर अपनी जान पर खेलकर इस पीपे के अस्थाई पुल से कई वर्षों से गुजर रहे हैं। गौरी ग्रामवासी देवेंद्र शुक्ला ऋष त्रिवेदी ने बताया कि जो नया पुल बन रहा है उसके निर्माण के कार्य की गति बहुत धीमी है जिस कारण पक्के स्थाई पुल का निर्माण समय से ना हो पाने के कारण वाहन चालक जान पर खेलकर पीप से बने पुल पर से गुजरने को मजबूर हैं।