गंगा बैराज के जंगलों में सजते हैं, करोड़ों रुपए के जुए की फड़.....
विवेक सिंह संवाददाता
कानपुर (एन0 एस0 न्यूज़ नेटवर्क)। नगर के जाने-माने गँगा बैराज के जंगलों में सजती हैं करोड़ों के जुआँ की फड़ें, जिम्मेदार बेख़बर, वीडियो हुआ वायरल।
इन दिनो सोशल मीडिया/व्हाट्सएप पर हो रहे वायरल वीडियो की अगर मानें तो कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा बैराज के जंगलों में सजता है करोड़ों रुपए के जुए का फड़, बेधड़क चलने वाली जुआँ की फडों को आखिर किसका संरक्षण। सूत्रों के अनुसार गँगा बैराज की हरियाली की आड़ में बर्रा निवासी सरन और चंदन नामक युवकों द्वारा 5 हजार रुपये घँटे पर फड़ सजवाई जाती हैं जुए की फड़ें, बुकी चलवाते हैं।
जिससे प्रतिदिन लगभग 10 घँटे तक निरंतर चलने वाली इन फड़ों पर होते हैं करोड़ों के वारे न्यारे, शहर में जुआँ और सट्टे का कारोबार चरम पर, एसपी पूर्वी रहे अनुराग आर्या के जाते ही फिर से जड़ें जमा चुका घरों को बर्बाद करने वाला जुए का काला कारोबार। शहर के एसपी पूर्वी रहे अनुराग आर्या की सख्ती ने उखाड़ फेंका था शहर से यह कारोबार, एसपी के रडार सिस्टम ने हिला दी थीं बुकियों की चूलें, एसपी पूर्वी के नाम से थर-थर काँपते थे इस कारोबार से जुड़े लोग।
व्हाट्सएप पर हुये वायरल वीडियो के सच ने ये साबित कर दिया कि नहीं है इन धुरंधर बुकियों को किसी का डर, पंगत लगाकर गँगा की गोद में क्राइम चरम पर,गँगा बैराज के बगीचों और जंगलों में सजने वाली जुए की फड़ें आखिर किसकी देन? जहाँ हो रहा प्रतिदिन करोड़ों का जुआँ, नोटों के बंडलों संग बेखौफ पहुँचते हैं धनपशु। थाना पुलिस को नहीं है भनक या जानबूझकर किया जा रहा अनदेखा, आखिर क्या है सच्चाई....