दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने दो लोगो की गोली मार कर की हत्या


बाराबंकी(नगर संवाद)। बाराबंकी में बेखौफ बदमासो के हौसले बुलंद दिखई दिये । दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने co ऑफिस के ठीक सामने और तहसील रामसनेही घाट से 50 मीटर की दूरी पर की ताबड़तोड़ फायरिग , फायरिग में दो को लगी गोली , गोली लगने से एक की मौके पर ही मौत होगी जब की दूसरे की अस्पताल ले जाते समय बताया जा रहा है हरियाणा से आकर यहां लोगों को जड़ी बूटियां देता था । हरियाणा के वैद्य राममेहर शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी । बदमाशों ने उनके साथी प्रेम शर्मा को भी गोली मार दी । मौके से हमलावर हुये फरार,भारी पुलिस फोर्स के साथ  मौके पर एसडीएम और क्षेत्राधिकारी मौजूद ।


 --  दरअसल पूरा मामला जनपद बाराबंकी के रामसनेही घाट के सीओ ऑफिस और तहसील रामसनेही घाट के बिल्कुल बगल का है जहाँ आज एक हरियाणा नंबर H R- 72B1919 की इनोवा से आये थे ।हमलावर दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने गाड़ी से उतरते ही ताबड़तोड़ फायरिग करना सुरु कर दिया। फायरिग में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत होगी जब की दूसरे की अस्पताल ले जाते वक्त । बताया जा रहा है की मृतक हरियाणा से आकर यहां लोगों को जड़ी बूटियां देता था । बदमाश हरियाणा नंबर की फोर व्हीलर गाड़ी से आई और गोली मार कर मौके से फरार हो गए । वही यह मंजर देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जगह-जगह नाकाबंदी करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने में जुट गयी । वही लगता है कि मृतक और बेखौफ बदमाशों के बीच कोई पुरानी रंजिश थी जिसके चलते मृतक की  गोली मारकर हत्या की गई है ।


 


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।