डिंपल के जन्मदिन पर समाजवादियों मास्क बांटे...



कानपुर(नगर संवाद), पूर्व सांसद डिम्पल यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में समाजवादी पार्टी व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में घंटाघर पे जीवन का संदेश देते हुए प्रदूषण से बचाव के लिए आमजनमानस में मास्क वितरण किया गया।साथ ही बिस्किट व मिठाई भी बांटी गई। नेतृत्व कर रहे प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि देश का सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहर कानपुर फिर से घोषित हुआ है, और इस मौके पर हमलोग डिम्पल यादव जी के जन्मदिन के मौके पर जीवन बचाने का संदेश आम जनमानस में दे रहे हैं ।


क्योंकि डिम्पल यादव जी ने सांसद रहते हमेशा लोगों के जीवन को सार्थक रूप से सुधारने का काम किया है। देश में महिला सशक्तिकरण की पहचान बन चुकीं डिम्पल यादव जी ने हमेशा पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण रोकने के हर अभियान का समर्थन किया है।इसलिए आज उनके जन्मदिन पर हम सब भी प्रदूषण से बचाव का संदेश दे रहे हैं। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कानपुर से प्रदूषण कम करने व आमजनमानस में इस विक्राल, भयंकर, जानलेवा समस्या के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए सपा व  उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल ने घंटा घर पर वाहन स्वामियों व आम जनमानस के बीच प्रदूषण से सुरक्षा के लिए मास्क देते हुए ट्रैफिक या जाम की जगह इंजिन बंद करने की अपील की व गाड़ियों से प्रदूषण कम हो इसलिए ई रिक्शा के ज़्यादा से ज़्यादा प्रयोग की भी अपील की। जनता ने अखिलेश यादव जी को धन्यवाद भी किया क्योंकि उनके कार्यकाल में प्रदूषण कम करने को कई अभियान चलाए गए। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि अगर अभी हमसब नहीं जागे तो कानपुर की आने वाली पीढियां हमसब को कभी माफ नहीं करेंगी। कानपुर हमसब का है, और हमको ही सार्थक कदम उठाने पड़ेंगे क्योंकि इस मुद्दे पे सरकार संवेदनशील नहीं है। हमारे छोटे छोटे प्रायास बड़े नतीजे दे सकते हैं। व्यापार मण्डल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय बिसवारी ने कहा की कूड़ा जलाने ,खुले में गिट्टी, मिट्टी, मौरंग, बालू ले जाने पर लगे प्रतिबंध का सख्ती से पालन होना चाहिए।


प्रतिबंध की अनदेखी पर प्रशासन द्वारा सबपर कार्यवाही होनी चाहिए। कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल ने कहा कि प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों और दुकानों में आ रहे ग्राहकों को जागरूक कर रहे हैं ।और बिलों के साथ प्रदूषण को रोकने की अपील भी वितिरित कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,जीतेन्द्र जायसवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष अमित यादव, पिंकी यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष ह्ररप्रीत सिंह भाटिया लवली,मनोज सोनी,शब्बीर अंसारी,मनोज चौरसिया,शेषनाथ यादव, गौरव बकसारिया,अमन बकसारिया आदि रहे


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....