धूमधाम से मनाया पत्रकार संगठन ने  चोखा-बाटी के साथ नए साल का जश्न


कानपुर नगर के रूमा क्षेत्र के गंगागंज गांव में मनाया गया नए साल का जश्न। पत्रकार काउंसिल के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मिलकर एक साथ रंगारंग कार्यक्रम का किया  आगाज । सभी लोगों ने  एकत्रित होकर  अपनी एकता का परिचय दिया  और आगे होने वाले कार्यक्रम की रणनीति बनाई गई कार्यक्रम संयोजक राकेश विश्वकर्मा 'लंकेश" ने बताया कि हमारे  काउंसिल परिवार में ऐसे कई कार्यक्रम पहले भी होते रहे हैं हमारा परिवार  हर जरूरतमंद की मदद के लिए  हमेशा  रात और  दिन  उनके साथ खड़ा रहता है और हमारा परिवार हर भाई -बहन के साथ सुख -दुख में उनके साथ हमेशा खड़ा रहता है यह कार्यक्रम नए वर्ष के उपलक्ष्य में मनाया गया इसी से हमारे भाइयों का मेलजोल आगे बढ़ता रहता है कार्यक्रम में उमेश शुक्ला ,लंकेश, नकुल सिद्धार्थ , पीयूष, विजय, शुभम, बाजपेई, आलोक तिवारी , अनिल गुप्ता ,सत्यपाल,अश्वनी दुबे ,कमल, इन्द्रसेन, नरेश, आशू,गौरव सिंह सरवन , सुबोध,दीपक, विनय, टीकमदास, मनोज, प्रिया,सुरेश, स्मृति, पूनम,रिया, अफसर जहां ,नेहा सभी लोग उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।