धू-धू कर जला ट्रक, मची अफरा-तफरी हफीज़ अहमद खान।


 


कानपुर,चकेरी के जाजमऊ में  देर रात  एक ट्रक में आग लग गई। अचानक लगी आग से कुछ ही देर में ट्रक पूरी तरह जल गया। इससे सड़क पर अफरा तफरी का माहौल बन गया तथा काफी देर तक जाम जैसे हालात बने रहे। मौके पर पहुंची  दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार  सूरत से केमिकल  लादकर कानपुर जाजमऊ   नई चुंगी चौराहे के पास  ओरिएंटल टेनरी के गेट पर चालक ने खड़ा करके केबिन में सो रहे थे 
 ट्रक के केबिन में आग लग गई। अचानक लगी आग के कारण राहगीरों ने अंदर सो रहे ट्रक चालक को तुरंत जगाया  गया देखते ही देखते आग भड़क गई और पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक में लगी आग को देखकर वहां से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू करने का प्रयास भी किया लेकिन ट्रक में केमिकल लदा होने के कारण आग लगातार बढ़ती रही। इस दौरान वहां सड़क के दोनों ओर लंबी कतारें लगी रही। मौके पर घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही  दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


 


Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....