धरने की सफलता के लिए शिक्षकों ने कसी कमर


सत्यनारायण चौरसिया संवाददाता


सुकरौली बाज़ार, कुशीनगर: उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के आह्वान पर 21 जनवरी को जिला मुख्यालय पर होने जा रहे धरने के लिए नेहरू इंटर कालेज सेमरी सुकरौली में शुक्रवार को तैयारी बैठक की गई। जिसमें सामूहिक अवकाश लेकर व विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी कर धरने को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। शिक्षकों द्वारा सरकार की नीतियों के प्रति काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन भी जारी रहा। शिक्षकों का कहना था कि संघर्षों से जिन उपलब्धियों को प्राप्त किया गया था, सरकार उन्हें छीनने का कुचक्र रच रही है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री राजकुमार सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षकों की लंबित मांगों को पूरी करने के बजाय शिक्षकों को अपमानित करने के लिए प्रेरणा ऐप जैसे हथकंडे अपना रही है। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन व समान कार्य के लिए समान वेतन जैसी मांगों को पूरा करना ही होगा।


 


जिलामंत्री अनिल कुमार दूबे ने कहा कि शिक्षा सेवा आयोग की धारा 18 स्वीकार करने लायक नहीं है। इंटरमीडिएट एजुकेशन ऐक्ट की धारा 21 को बहाल किया जाय। साथ ही महिला शिक्षकों को विशिष्ट अवकाश, विनियमित शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से पेंशन, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण एवं पेंशन आदि मांगों को सरकार पूरी करे। इस दौरान धर्मेंद्र कुमार, डा. सुधाकर तिवारी, प्रहलाद कुमार गुप्ता, इंद्रेश कुमार, शम्भूनाथ गुप्ता, लक्ष्मी मिश्र, गजेंद्र प्रताप सिंह, लक्ष्मी प्रसाद भारती, हरिशंकर राम, गिरिजेश पांडेय, ओमप्रकाश, रामानन्द यादव, गिरिजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....