धान लदा ट्रक, घने कोहरे के कारण रसूलपुर गांव के पास पलटा...


 

कानपुर/बिल्हौर (नगर संवाद)। अमेठी सुल्तानपुर से UP 33 AT 0057 घने कोहरे के चलते रसूलपुर गांव के सामने जीटी रोड पर बस्ती के किनारे फुटपाथ पर पलट गया। ट्रक पलटने की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण लोग घरों से बाहर निकल पड़े लेकिन किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना होने के चलते ट्रक ड्राइवर को सुरक्षित देखकर ग्रामीणों के द्वारा राहत की सांस ली गई। वही ग्रामीणों ने फैली हुई धान को भी उठाने का प्रयास किया। लेकिन जी0 टी0 रोड पर पेट्रोलिंग कर रही है यूपी हंड्रेड डायल के चलते आसपास के ग्रामीण धान की बोरियों को लूटने का प्रयास नहीं कर पाए। वही ट्रक ड्राइवर मोहम्मद शमीम पुत्र गुलाम रसूल निवासी अमेठी सुल्तानपुर के द्वारा बताया गया कि रविवार रात लगभग 10:30 बजे अमेठी सुल्तानपुर से बिल्लौर के उतरीपुरा मंडी के लिए धान लेकर निकले थे। कि तभी सुबह लगभग 5:30 बजे रसूलपुर गांव के सामने जी0 टी0 रोड पर कोहरा व धुंध होने के कारण रास्ता समझ ना पाने के कारण ट्रक का पहिया सड़क के किनारे खाई पर आ जाने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।