डीएम एसपी ने थाने में सुनी जन समस्याएं...



 राम कुमारवर्मा संवाददाता


बाराबंकी ।   जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कोठी थाना व हैदर गढ कोतवाली में लोगों की जन समस्याएं सुनते हुए जल्द से जल्द समस्याओं को निस्तारित करने का अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिया इस दौरान दर्जनों की संख्या में फरियादियों ने अपनी फरियाद सुनाते हुए उन्हें निस्तारण करने की गुहार लगाई पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी तथा जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श कुमार ने हैदर गढ़ कोतवाली व कोठी थाने के कंप्यूटर कक्ष माल खाना फरियादी रजिस्टर समेत थाने की साफ-सफाई को भी देखा इसी क्रम में थाना प्रभारी को साफ सफाई रखने के निर्देश भी दिए।


Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....