डरो मत डट के सामना करो- सत्यम शुक्ला ।
शिव कुमार वर्मा संवाददाता
बाराबंकी/रामनगर (नगर संवाद)। नेता सुभाष चंद्र बोस की 123वी जयंती के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामनगर के कार्यकताओं ने रामनगर डिग्री कॉलेज में जयंती एवं संगोष्ठी मनाई गई। रामनगर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य ओम प्रकाश सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, ओम प्रकाश वर्मा एवं जिला सह सेवार्थ विद्यार्थी प्रमुख सत्यम शुक्ला ने दीप प्रज्वलित एवं मालार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्राचार्य द्वारा विद्यार्थी परिषद के कई विषयो एवं नेता जी के बारे में कई बातें बताई कार्यक्रम का संचालन सत्यम शुक्ला ने किया। सत्यम शुक्ला ने कहाँ " डरो मत डट के सामना करो " और अपने लक्ष्य की प्राप्ति करो।
कार्यक्रम के दौरान अभाविप रामनगर अध्यक्ष डॉ0 मंगली प्रसाद शुक्ला, अभिषेक मिश्रा, रविकांत, अनुज, शिवांशु शुक्ल, नीलू, रोली, पारूल सहित सैकड़ो विद्यार्थी एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।