चोरी की भैंसों का काला कारोबार
◆उन्नाव स्थित स्लाटर हाउस पहुँच रही है कौशाम्बी, प्रतापगढ़ व आसपास के जिलों से चोरी की हुई भैसे ।
◆सूत्रों की माने तो कौशाम्बी का नियाज़ अहमद औऱ प्रतापगढ़ का गुफरान कुरैशी है इस काम का सरगना।
धड़ल्ले से फल फूल रहा है चोरी के जानवरों की अवैध स्लाटिंग का काला का काला कारोबार।सूत्रों की खबर पर विस्वास करे तो कौशाम्बी के दो तस्कर इस काम मे संलिप्त है ।
जो कि ट्रक संख्या MP/3269 व एमपी नम्बर की दो अन्य डीसीएम ट्रकों के सहारे कौशाम्बी,प्रतापगढ़,के अलावा मध्य प्रदेश के आसपास के जिलों से चोरी की भैंसे आने पौने दामो में खरीद कर इनको स्लाटिंग के लिए उन्नाव स्थित स्लाटर हाउसों में बेचते है।यूपी के सम्बंधित जनपदों के अलावा मध्य प्रदेश सीमा के जनपदों की पुलिस भी इन दोनों तस्करों के खिलाफ कार्यवाही में जुटी हुई है।सूत्रों की माने तो कई तस्करों के नंबर भी सर्विलांस पर लगाकर पुलिस बड़ी कार्यवाही और खुलासा करने में जुट गई है।