चन्द्र पाल सिंह यादव कृभको के पांचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये...
झाँसी। राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव किसी जमाने में छात्रसंघ के चुनाव से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले चंद्रपाल सिंह आज ऊंचाई के उस शिखर पर हैं, जो महत्वपूर्ण है चंद्रपाल सिंह आज देश की छह लाख सहकारी समितियों की शीर्षस्थ संस्था कृभको चेयरमैन डा.चंद्रपाल सिंह यादव के संघर्षों भरा रहा राजनीतिक सफरपीसीएफ से शुरू की सहकारिता की राजनीति कृभको चेयरमैन व राज्यसभा सदस्य डा.चंद्रपाल सिंह यादव ने अपनी सहकारिता की राजनीति पीसीएफ के जरिए शुरू की। सबसे पहले वह सन् 1994 में पीसीएफ के चेयरमैन बने। इसी साल वह राष्ट्रीय स्तर पर कृभको के डायरेक्टर बन गए थे। 1996 में उन्हें पहली बार कृभको का वाइस चेयरमैन बनाया गया और 1999 में वह कृभको के चेयरमैन बन गए। इसके बाद वह लगातार 2010 तक कृभको के चेयरमैन रहे। इसके बाद सन् 2015 में के बाद2020 वह एक बार फिर कृभको के चेयरमैन बन गए। कई पल आए मायूसी के, लेकिन संघर्षों ने दिलाई सफलता....