बेमौसम बरसात के चलते ग्राउंड में भरा पानी, नहीं हो सका क्रिकेट टूर्नामेंट...


 

 

कानपुर/बिल्हौर (नगर संवाद)। इस ठंड में बेमौसम बरसात में क्रिकेट ग्राउंड पर पानी भरे होने के कारण टूर्नामेंट मैच का आयोजन नहीं हो सका। 

 

 

शनिवार को कटियार बीज भंडार की तरफ से हर साल की तरह इस वर्ष भी क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा था। मगर इस वर्ष सर्दी में बेमौसम बारिश के चलते 2 दिन से आ रही लगातार टीमें क्रिकेट ग्राउंड में पानी भरे होने के चलते निराश होकर वापस लौटना पड़ा। सुबह लगभग 10 बजे हरदोई व गीतांजलि कानपुर टीम के बीच मैच होना था। लेकिन ग्राउंड की पिच पर पानी भरे होने के चलते मैच नहीं हो सका। टूर्नामेंट आयोजक के द्वारा पिच पर मिट्टी डालकर पानी को सुखया जा रहा है। और वही पिच पर कबर ना होने की वजह से टीमों में पानी भरा देखकर बड़े ही उदास मन से वापस अपने घर जाने को निर्णय लिया। वही अश्वनी कटियार के द्वारा बताया गया कि अभी तक हो रही लगातार मैचों में कभी भी इस तरीके की बारिश नहीं हुई है। इस बार बेमौसम बारिश के चलते मैच कराने में कुछ दिक्कतें आ रही हैं। जिसका प्रयास हम और हमारी आयोजक के द्वारा जल्द ही दूर किया जा रहा है।

Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....