बीमारी के चलते महिला ने किया सुसाइड.....



कानपुर। पनकी क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गई जब महिला ने किचन की छत में लगे कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली महिला की सास ने बताया कि रीता अवस्थी शादी के पहले से ही बीमार चल रही थी उनके घर वालों ने शादी से पहले हम लोगों को कुछ भी नहीं बताया था झूठ बोलकर शादी की थी जब रीता ने फांसी लगाई तो उस वक्त कमरे में कोई नहीं था ऐसा रीता की सास ने बताया जब व नीचे आकर देखी तो रीता किचन में लगे हुए कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली तभी नीता के परिजनों को वह पनकी पुलिस को सूचना की गई पुलिस ने छानबीन करने के बाद शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....