अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश को दी गयी शानदार विदाई..



  • अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश को दी गयी विदाई



कानपुर नगर, कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक रहे प्रेम प्रकाश को प्रयागराज जोन का एडीजी बनाये जाने पर मंगलवार को जोनल कार्यालय में डीआईजी अनन्त देवी तिवारी, आईजी मोहित अग्रवाल तथा अन्य उपस्थित पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हे विदोई
दी। 
        कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक रहे प्रेम प्रकाश ने कानपुर की यातायात व्यव्था को सुधारने में अपना बडा योगदान दिया। वहीं उन्होने महिला व बेटियों की सुरक्षा के लिए भी अभियान चलाया और स्वयं विधालयों, काॅलेजो में पहुंचकर लोगो से पूंछतांछ करते रहे तो थानो की व्यवस्थाओं को भी समय समय पर औचक निरीक्षण कर सुधारने का काम किया। वहीं सीएए को लेकर हुई हिंसा में भी उनकी महती भूमिका देखने को मिली। उनका स्थानान्तरण होने के पश््चात जोनल कार्यालय में उन्हे स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया तथा अन्य उपस्थित अधिकारियों ने उन्हे बुके भेंट कर शुभकामनायें दी।


Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....