अज्ञात लोगों ने किया ठेकेदार पर हमला, गाडी में की तोड-फोड...



कानपुर नगर, कल की बीती देर रात रावतपुर में एक ठेकेदार पर अज्ञात लोगों द्वारा हमला कर दिया गया तथा उनकी गाडी
में भी तोड-फोड की गयी। अफवाह तो फैली कि सीएए के विरोध में तोड-फोड की गयी है लेकिन जांच के बाद सच्चाई दूसरी
ही सामने आयी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में स्कूटी से आये लोगो ने पथराव किया था, फिलहाल जांच की जा रही है।
                 जानकारी के अनुसार घाटमपुर में निर्माणाधीन विधुत पावर प्लांट में ठेकेदारी करने वाले तथा मूल रूप
से गुजरात के जामनगर के रहने वाले अभय दानेश्वर कानपुर नगर में हितकारी नगर में एक मकान को किराये पर ले कर
रहते है। बताया अभय ने बताया कि वह सोमवार की देर रात लगभग ढाई बहजे कुछ युवक स्कूटी पर सवार होकर उनके
घर के बाहर आये और पथराव करते हुए उनकी कार के शीशे तोड दिया। घटना के बार स्कूटी सवार भाग निकले। जहां
वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकार्ड हो गयी तो सुबह यह अफवाह फैल गयी कि सीएए के विरोध में पथराव
किया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर जब पुलिस ने जांच की मामला ही कुछ और पाया गया और सच्चाई सामने
आ गयी। कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि सीसीटीवी से मिले फुटेज को देखकर आरोपियों की तलाश
शुरू कर दी गयी है। ठेकेदार और यवुको में कुछ आपसी हुए विवाद की बात सामने आ रही है। जांच जारी है और जल्द
ही आरोपियो की तलाश कर उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।