अब Up64 में सिने स्टार "सी.पी भट्ट" और सुपरस्टार "प्रमोद प्रेमी" के बीच होगा महामुकाबला...


दिलचस्प : जी हाँ,सही सुना आपने निर्देशक "सुनिल मांझी" के निर्देशन में बन रही फिल्म "Up64" में सिने स्टार "सी.पी भट्ट" और सुपरस्टार "प्रमोद प्रेमी" के बीच होगा महामुकाबला। इस फिल्म में सुपरस्टार "प्रमोद प्रेमी" और फेयर लवलि फेम "रितु सिंह" के साथ साथ सिने स्टार "सी.पी भट्ट" भी मुख्य भुमिका में नजर आएन्गे। खास बात ये है की इस फिल्म में एक बार फिर सदाबहार अभिनेता "सी.पी भट्ट" विलेन की भुमिका में नजर आएन्गे। जो देखने मे बड़ा दिलचस्प लगेगा। आप सभी को बता देना चाहता हूँ की अभी हाल ही में अभिनेता सी.पी भट्ट की बतौर विलेन एक बड़ी बजट वाली फिल्म "मुकद्दर का सिकन्दर" का ट्रैलर रिलीज हुई हैं। जो लोगों को खुब पसंद आ रही है, खास कर के अभिनेता "सी.पी भट्ट" की खलनायकी। सुपरस्टार "प्रमोद प्रेमी" की माने तो बतौर विलेन अभिनेता "सी.पी भट्ट" के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव हैं और उम्मीद हैं की लोगों को सिने स्टार "सी.पी भट्ट" का खलनायकी वाला अवतार बेहद पसंद आएगा ।


तो वही पीआरओ "आर्यन पांडे" से एक खास बातचीत में सिने स्टार "सी.पी भट्ट" ने बताया की मैं बहुत उत्साहित है अपनी इस फिल्म को लेकर। क्युकि मुझे हमेशा से चैलेन्जिन्ग कैरेक्टर पसंद है। और इस फिल्म मे भी वह एक चैलेन्जिन्ग कैरेक्टर अदा कर रहे हैं। अभिनेता सी.पी भट्ट ने निर्देशक सुनिल मांझी का धन्यवाद किया की उन्होने उन्हें इस चैलेन्जिन्ग कैरेक्टर के लिए उन पर विश्वास जताया।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।