अब सडकों पर दिखेगी इलेक्ट्रिक फ्लैश ई-स्कूटर.....
- 29,990 से शुरू होगी कीमत...
- पेटीएम पेमेंट के द्वारा होगा 10 हजार 500रू0 तक लाभ
कानपुर नगर, पर्यावरण को बचाने के लिए कई प्रयास किये जा रहे है इसी बीच हीरो इलेक्ट्रिक ने अपनी सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूल को
उतारा है जो फ्लैशपर रू0 7088 की लिमिटेडटाइम डिस्काउंट के साथ होगा और इसका पाॅवेरडवर्जन 29,990 पैन इंडिया तथा उत्तर प्रर्वू भारत में 32,710 रु की कीमत पर उलब्ध होगा साथ ही पेटीएम पेमेंट के द्वारा 10,500 रू0 तक का लाभ भी होगा।
बतायागया कि इलेक्ट्रिक व्हीलर्स का उददेश्यउन युवाओं और लागो तक पहुंचाना है जो पर्यावरण क प्रति सजग है और स्चछ वातावरण बनाने की ओर अग्रवसर है। कम लागत, हल्के और स्टाइलिश ई-स्कूल सभी के एकदम उचित पसंद है जो अपने कम वजय और मीत के विपरीत अधिक सूविधाये देता है। बताया गया कि केवल 69 किलो के वजन का होने के कारण फ्लैश स्थानो में पैतरेबाजी व संतुलन के लिए आसान है। इसे पर्याप्त साध्यता ओर आराम को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।