आनंद-अंजना स्टारर फिल्म "कुम्भ" का ट्रैलर इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचाते नजर आ रहा है....


दिलचस्प : इन्तिजार की घड़ीयाँ खत्म हुई "प्रज्ञा फिल्मस क्रिएशन" और निर्देशक "मनोज प्रसाद" के निर्देशन में बनी फिल्म "कुम्भ" का ट्रैलर नये साल में 3 जनवरी को यूट्यूब के "वर्ल्ड वाइड रिकार्ड" चैनल से रिलिज हुआ, जो लोगों को खुब पसंद आ रही है । इस फिल्म में भोजपुरी जगत के रियल सुपरस्टार कहे जाने वाले अभिनेता "आनंद ओझा" और खुबसुरती की मिसाल अभिनेत्री "अंजना सिंह" मुख्य भुमिका में नजर आ रही हैं साथ ही साथ कॉमेडी स्टार "संजय महानंद","हर्षित श्रीवास्तव","राम सुजन सिंह", अभिनेत्री "संजना सोलंकी",दिनेश पांडे" आदि भी अहम किरदार करते नजर आए। खास बात ये है की फिल्म में अभिनेता आनंद ओझा का दिखेगा लुभा देने वाला अवतार। पीआरओ "आर्यन पांडे" की माने तो फिल्म की कहानी बहुत ही बेहतरीन हैं जिसकी कुछ झलकियाँ फिल्म के ट्रैलर मे दिखने को मिल रही हैं । फिल्म में रियल सुपरस्टार "आनंद ओझा" के साथ लाजवाब अभिनेत्री "अंजना सिंह" की नयी नवेली जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी! उम्मीद है की ये नयी नवेली जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आएगी। अभिनेता "आनंद ओझा" अपनी फिल्म "कुम्भ" की कहानी का एक छोटा सा क्लु भी आउट किया है जिसमे उन्होने बताया हैं की ये फिल्म "कुम्भ" के वास्तविक रुप से राबता कराएगी। इस फिल्म में लव ट्रायंगल जैसा सिचुएशन देखने को मिलेगा,जो लोगों को खुब इन्टरटेन करेगा । पीआरओ "आर्यन पांडे" की माने तो फिल्म मे रोमान्स की कोई कमी नही है तो वही बीच बीच में एक्शन और कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलेगा। इस फिल्म के निर्माता "वंदना श्रीवास्तव" और "रितेश श्रीवास्तव" हैं तथा सह निर्माता "अरुण कुमार मिश्रा" और ज्योति दिनेश पांडे" हैं। फिल्म का संगीत "धनंजय मिश्रा",गीत "वीरेंद्र पांडे,आजाद सिंह,पंकज" मारधाड "चन्द्र पंत",कथा पठकथा "एम.के.सहाय" का हैं। इस फिल्म के "पीआरओ आर्यन पांडे" हैं ।


पीआरओ "आर्यन पांडे" से एक खास बातचीत में अभिनेता "आनंद ओझा" ने बताया की वे बहुत उत्साहित है अपनी इस फिल्म को लेकर क्युकि ये फिल्म उनके कैरियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मो में से एक हैं। उन्होने बताया की इस फिल्म हम लोगों को कुछ नया दिखाने की कोशिश किए हैं जिससे भोजपुरी सिनेमा के प्रति लोगों का नजरीया बदल सके। फिल्म में अश्लीलता बिल्कुल भी नहीं है। फिल्म साफ सुथरी व पारिवारिक फिल्म है।अभिनेता आनंद ओझा ने बताया की "कुम्भ" की पुरी युनिट ने फिल्म मे अपना सत् प्रतिशत दिया है। जिसका परिणाम हमारी टीम को अच्छा ही मिलने की उम्मीद हैं।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....