आलोक तिवारी" बाबा" को भाजपा ने बनाया रामादेवी मण्डल का महामंत्री....
कानपुर। भाजपा दक्षिण जिले के 13 मंडलों में से 6 की कार्यकारिणी इकाई बीते शुक्रवार को घोषित कर दी गयी।इसी क्रम में रामादेवी मण्डल से युवा नेता आलोक तिवारी बाबा को मण्डल का महामंत्री बनाया गया है जिसपर मंडल के तमाम पदाधिकारियों और भजापा कार्यकर्ताओं ने खुसी जाहिर की है।आलोक तिवारी उर्फ बाबा की क्षेत्रीय स्तर पर अच्छी पकड़ है साथ ही युवाओ में उसकी अच्छी पैठ है ।
बहुत ही कम उम्र में कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे मा मंत्री श्री सतीश महानां जी के बेहद करीबी माने जाने वाले जिले एवं प्रदेश स्तर के नेताओं के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले क्षेत्रत में तथा युवाओं में मजबूत पकड़ रखने वाले युवा नेता आलोक तिवारी बाबा जी को भारतीय जनता पार्टी द्वारा नवनियुक्त मंडल रामादेवी भाजपा कानपुर दक्षिण का महामंत्री बनाया गया