आई0 जी0 पहुंचे कोतवाली, 9 मोटर बाइकों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना....


 

कानपुर/बिल्हौर (नगर संवाद)। कोतवाली पहुंचे पुलिस महा निरीक्षक मोहित अग्रवाल ने सर्किल के बिल्हौर थाने मे बीट पुलिसिंग सिस्टम के गुड बतानेे के साथ ही बिल्हौर क्षेत्र मे नौ मोटर बाइको को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। बताते चलें कि बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र मे बीट दर पुलिस कास्टेबल को नियुक्ति किया गया है जिनके अधिकार क्षेत्र मे घूम कर प्रार्थना पत्र लेना और उनका निराकरण, अपने बीट के अपराधियों पर नजर रखना, बीट के सावर्जनिक स्थानों पर पचास लोगो को जोड़ना, बीट के अन्य विभागीय कामकाजों को देखने सहित कई अन्य काम बीट प्रभारी को करने होगें।

 


इस मौके पर करीब तीन दर्जन से ज्यादा सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया गया व सभी को यूपी पुलिस एप डाउनलोड उससे मिलने वाली सुविधाओं को आम जन मानस तक पहुंचाने की बात कही इसके साथ ही आईजी मोहित अग्रवाल से स्थानीय लोगो ने चौबेपुर - मधंना जाम के बारे में अवगत कराया जिसको लेकर सीओ देवेन्द्र मिश्रा को ठोस कदम उठा कर जाम से निजात दिलाने के निर्देश दिए इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रदुम्न कुमार सिंह, सीओ देवेन्द्र मिश्रा, सर्किल के चारो एसओ रावेन्द्र मिश्रा, विनय तिवारी, महेश यादव व जनार्दन प्रताप सिंह मौजद रहे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।