9 लाख की प्याज लूट, 3 गिरफ्तार.....


 



  • 9लाख रूपये की लूटी हुई  प्याज के   साथ 3गिरफ्तार


झांसी 13-14 जनवरी की मध्य रात्रि को कानपुर झांसी नेशनल हाईवे पर प्याज के ब्याज के थोक विक्रेता सत्येंद्र सोलंकी का प्याज भरा ट्रक कुछ बदमाशों द्वारा तमंचा लगाकर लूट लिया गया था, ट्रक में उपस्थित चालक और क्लीनर को बंधक बनाकर मऊरानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छोड़ दिया गया, घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने स्कॉर्पियो गाड़ी का प्रयोग किया था। जिसके संबंध में अज्ञात के खिलाफ मऊरानीपुर थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया, मामले के शीघ्र से शीघ्र अनावरण के लिए आईजी झांसी मंडल सुभाष सिंह बघेल ने निर्देश दिये थे।



खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर श्रीप्रकाश द्विवेदी ने बताया आज मुकदमे के अनावरण के लिए थाना प्रभारी मऊरानीपुर, थाना प्रभारी मोठ एवं स्वाट टीम मऊरानीपुर क्षेत्र में अभियुक्तों की सुरागरसी कर रहे थी उसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रात्रि में प्याज की लूट में सम्मिलित बदमाश भंडरा घाट कोपरा जाने वाली सड़क पर चार पहिया वाहनों के साथ किसी घटना को कारित करने के उद्देश्य से खड़े हैं सूचना पर टीम ने पहुंचकर गाड़ियों की घेराबंदी कर स्कॉर्पियो गाड़ी एवं अन्य मारुति सेलेरियो बरामद की, लूटा गया एटीएम कार्ड, 3 देसी तमंचे, 9 जिंदा कारतूस भी बरामद किये, इस घेराबंदी में तीन शातिर अभियुक्त महेंद्र वर्मा, शिवम यादव और हर्ष सोनी की गिरफ्तारी की गई जिनकी निशानदेही पर लूटी गई प्याज के 475 बोरे बरामद किए गए पुलिस के अनुसार जिसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपये है।



पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि 9 जनवरी को हमने अन्य चार साथियों भंडारी, रानू ठाकुर, महेंद्र वर्मा और अमित वर्मा के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी और योजनाबद्ध तरीके से 13 जनवरी को रक्सा थाना क्षेत्र स्थित रघुवीर ढाबे पर ट्रक नंबर आर.जे. 28 जी.ए. 3077 खड़ा देखा ट्रक अन्य प्रदेश का होने के कारण अभियुक्तों ने इसी ट्रक को लूटने का निश्चय किया पीछा करते हुए आरोपियों ने स्कॉर्पियो कार पिरोना नहर पुल के आगे ट्रक के सामने लगा दी और तमंचे के दम पर ट्रक लूट लिया, अभियुक्त शिवम यादव ट्रक को वापस मोड़कर मोठ के पास हाईवे के किनारे अनिल साहू के खेत तक लाया जहां प्याज की बोरियों को उतरवाकर पन्नी से ढकवा दिया तथा अन्य साथी हर्ष, भंडारी, रानू ठाकुर, महेंद्र वर्मा, अमित वर्मा बंधक बनाए गए ड्राइवर व क्लीनर को यहां-वहां घुमाते रहे उसके बाद हर्ष सोनी के घर में कैद कर दिया कुछ समय बाद दोनों बंधकों को मऊरानीपुर के खिलारा गांव के पास छोड़ दिया और खाली ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया।



अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना मऊरानीपुर सत्यपाल सिंह, उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक अश्वनी दीक्षित, प्रधान आरक्षी विशाल सिंह, आरक्षी नागेंद्र यादव, आरक्षी चंद्रशेखर, आरक्षी कुलदीप पाल, आरक्षी ललित कुमार, आरक्षी संजय कुमार, चालक आरक्षी रणविजय सिंह सम्मिलित रहे वहीं स्वाट टीम से प्रभारी शैलेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह तक्खर, आरक्षी दुर्गेश, आरक्षी योगेंद्र चौहान, आरक्षी मनोज, आरक्षी सत्यपाल, आरक्षी पदम गोस्वामी, आरक्षी शैलेंद्र चौहान, आरक्षी विमलेंद्र और चालक आरक्षी रमेश चन्द्र सम्मिलित रहे साथ ही प्रभारी निरीक्षक मोठ अजय कुमार अवस्थी के साथ उनकी टीम सम्मिलित रही।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।