71वे गणतंत्र दिवास के मौके पर बच्चों के द्वारा किए गए रंगारंग कार्यक्रम....
कनपुर/बिल्हौर(नगर संवाद) । 71वे गणतंत्र दिवास विभिन्न स्कूलों मैं नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा भारत मां को नमन करते हुए एक राष्ट्र एक देश का संदेश दिया गया वहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा पेश किए गए इस नारे से उपस्थित अभिभावकों ने जोरदार सा तालियां बजाते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन बढ़ा दिया।
71 में गणतंत्र दिवस पर जहां सुबह भरी कड़ाके की सर्दी में मुन्ने बच्चेअपने अपने स्कूल की ड्रेस पहनकर जाट तेजी से सड़क पर दौड़ते हुए अपने स्कूल को जा रहे थे बच्चों के इस उत्साह को देखते हुए रोड पर निकलने वाले वाहन भी बच्चों को सलामी दे रहे थे शंकर सरस्वती शिक्षा निकेतन सूरजमुखी प्रभा सनराइज बिल्लौर इंटर कॉलेज बीआरडी इंटर कॉलेज के साथ बिल्लौर कस्बे के अन्य कालेज व स्कूलों में भी रंगारंग कार्यक्रम देखने को पेश हुए सरस्वती शिक्षा निकेतन के बच्चों के द्वारा एन वी क्लास कीश्रद्धा के द्वारा ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी के गाने पर डांस करते हुए वही अंजलि व खुशी के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा जहां सर्जिकल स्ट्राइक पर जहां पड़ोसी देश आतंकवाद फैलाने से मजबूर किया था ।
वही पायलट अमरिंदर सर्जिकल स्ट्राइक में जीवित वापस देखकर बच्चों ने उनको सदा सुमन अर्पित किया बच्चों के इस गाने व सरकार द्वारा की गई कार्यवाही पर वह मौजूद अभिभावकों आंखों में भी आंसू छलक के नजर दिखाई दिए वही बच्चों के द्वारा एक राष्ट्र एक देश का नारा देते हुए कार्य का समापन किया गया वही बिल्लौर कोतवाली में सीओ देवेंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा 8:15 बजे सलामी लेते हुए झंडे को फहराया गया वहीं उपस्थित पुलिसकर्मियों को भी एकता और सुरक्षा का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि सरकार के द्वारा दी गई वर्दी पर दाग ना आए किसी भी क्षेत्र से किसी भी समय प्रिय सूचना मिलती है तो संबंधित अधिकारियों को तत्काल सूचित करें और मौके पर पहुंचकर घटना का निस्तारण भी करें वही बिल्हौर तहसील प्रांगण ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लक्ष्मी बीएस तहसीलदार अवनीश कुमार नायब तहसीलदार रितिका श्रीवास्तव के साथ झंडा फहरा कर वहां पर उपस्थित कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी फरियादी के प्रथना पत्र को ज्यादा लंबे समय तक ना डाला जाए उसका जल्द ही निस्तारण करके उच्चाधिकारियों को समय से सूचना दे। इशी के साथ बिल्हौर ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ दिनकर विद्याथी के साथ झंडारोहण कर के झंडे को नमन किया।