10 वाँ खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन.....

अरविंद कुमार संवाददाता


 कानपुर/चौबेपुर। गत वर्षों के भाांति इस बार फिर डॉ. विशाल त्रिपाठी व स्व छोटू बाजपेई की याद में किया गया चौबेपुर क्षेत्र के रौतापुर बम्बा पर युवा नेता कार्तिकेय शुक्ला ने जमकर खिचड़ी बितरण करवाया।


खिचड़ी बितरण कायक्रम में क्षेत्र के सम्मानित ब्यक्ति हुये उपस्थित प्रकाश नारायण शुक्ला राजा भैया विनय त्त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे। इस मौके पर पहुँचे अमर स्तम्भ मण्डल ब्यूरो चीफ अनिल ठाकुर व रौतापुर ग्राम सभा के युवा समाज सेवक शौरभ शुक्ला,शिव नाथ कश्यप आदि खिचड़ी बितरण में पहुँचे।


Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....