विकास के कार्यों में कोई भेदभाव नहीं -पवन केडिया



  •  विधायक ने किया इंटरलाकिंग सड़क का लोकार्पण एवं चौपाल में सुनी समस्याएं


हाटा कुशीनगर। विकास खण्ड सुकरौली  के ग्रामसभा रामपुर झुरिया में विधायक निधि के अन्तर्गत हुए नवनिर्मित इंटरलाकिंग सड़क का लोकार्पण विधिवत पूजन के साथ क्षेत्रीय विधायक पवन केडिया ने किया। लोकार्पण के उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विधानसभा के अन्दर जो भी विकास हो रहा है वो आप जनता जनार्दन की देन है।  



आपके सहयोग से केन्द्र व प्रदेश की सरकार है जिसके चलते हर क्षेत्र में विकास हो रहा है ।चाहे व बिजली व्यवस्था हो या शौचालय की व्यवस्था हो सड़क हो हर क्षेत्र में कार्य हो रहा है कुछ महीने पहले क्षेत्र भ्रमण कर रहा था तो ग्रामवासियो ने इस सड़क को दिखाया। जिसकी स्थिति बहुत ही खराब थी लोगों का पैदल चलना दूभर था। जिसको मैने वादा पूरा करते हुए बनवाने का कार्य किया। लोगों ने कई सड़क व छठ घाट के निर्माण के लिए अवगत कराया जिसपर विधायक ने आश्वासन दिया। इस मौके पर राजन यादव, दीपक गिरी, अनूप यादव, बीरू कसौधन, बजरंग बहादुर यादव, विजय कुशवाहा, रजनीश बर्नवाल, सुधाकर पाण्डेय, दीनानाथ सिंह, मनोज सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....