विज्ञान आर्ट क्राफ्ट प्रदर्शनी का किया गया आयोजन...
कानपुर (नगर संवाद)। ओमर वैश्य शिक्षायतन इंटर कॉलेज में विज्ञान आर्ट क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय कमेटी के मंत्री व पंडित दीनदयाल शोध संस्थान के निर्देशक डॉ0 श्याम बाबू गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया, प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक पुरुषोत्तम दास गुप्ता द्वारा किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से एक आकर्षक विज्ञान मॉडल हुआ कलाकृति का प्रदर्शन किया गया प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण विद्यालय के कला शिक्षक मनमोहन श्रीवास्तव के निर्देशन में विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा निर्मित चंद्रयान-2 मॉडल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा इसके साथ कई अन्य मॉडल भी तैयार किए गए वाह विद्यालय में प्रथम द्वितीय व तृतीय श्रेणी में आए हुए छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया कमेटी द्वारा आयोजित ओवल 2010 की विजेता सीनियर व जूनियर टीमों के खिलाड़ियों का सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्यालय कमेटी के मंत्री डॉ0 श्याम बाबू गुप्ता, धर्म प्रकाश गुप्ता, बालकृष्ण गुप्ता, पुरुषोत्तम दास, कृष्ण गुप्त, महेंद्र के अलावा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।