स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान की धज्जियां उड़ाता शुक्लागंज नगर पालिका...


शुक्लागंज संवाददाता (नगर संवाद) । शुक्लागंज नगर पालिका परिषद गंगा घाट मरहला  चौराहे के पास नगर से प्रतिदिन निकलने वाला कूड़ा जंप कर रही है जिससे आबादी के अंदर रहने वाले नागरिकों को घोर परेशानियां उठानी पड़ रही है मगर नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इतना ही नहीं आर्य नगर में रहने वाले नागरिक कूड़े से उठ रही बदबू दार गंध से वह अपने दरवाजे पर नहीं बैठ पाते हैं इसके अलावा बने मकानों के खिड़कियां और दरवाजे तक बंद रखते हैं ।



इसके बावजूद यहां के नागरिकों ने नगर पालिका परिषद को उक्त परेशानी के विषय में अवगत करा चुके हैं। फिर भी नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी के कान में जूं नहीं रेंग रही है। यही नहीं यहां पर स्वच्छ सर्वेक्षण का नगर पालिका ने एक बोर्ड भी लगा रखा है। जिसमें यह दर्शाया गया है, कि स्वच्छ मिशन से बीमारियां दूर भागती है । मगर यहां पर इसका उल्टा है, कूड़ा डंप होने से यहां पर मच्छरों की पैदावार अधिक हो रही है। जिससे क्षेत्रीय नागरिकों को अनेक प्रकार की मच्छरों से होने वाली बीमारियां घेर रही है मोहल्ले के कई नागरिक अस्पतालों में भर्ती तक हो चुके हैं समय रहते अगर नगर पालिका ने यहां पर कूड़ा डम करना बंद नहीं किया तो बीमारियों का अंबार लग जाएगा और नागरिक और परेशानियों से गुजारना पड़ेगा


Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....