समाजवादियों ने मनाया बाबा साहब का 64वां परिनिर्वाण दिवस...


झाँसी। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के 64वें परिनिर्वाण दिवस पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव के साथ सैकडों कार्यकर्ताओं ने कहचरी चौराहा स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।



इस अवसर पर जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो शायद कुछ अलग करने के लिए धरती पर कदम रखते हैं। उनके विचार उनके मौजूद रहने से ज्यादा उनके न रहने पर प्रासंगिक नजर आते हैं। समाज सुधारक, संविधानविद बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर उनमें से एक हैं। बाबा साहेब भीमराव अंबेडर को एक खास तारीख से बांध कर नहीं रखा जा सकता है।बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है जो शायद ही कहीं और देखने को मिले। भारत को आजादी मिलने के साथ आज तक के सफर को देखें तो एक बात साफ है कि आर्थिक मोर्चे पर देश नए मुकाम पर है।लेकिन इन सबके बीच कभी न कभी कहीं न कहीं कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो सोचने को मजबूर करती हैं कि हम मानसिक तौर पर आधुनिक नहीं हो पाए हैं। 
साथ ही महानगर अध्यक्ष मिर्जा करामत बेग ने कहा कि बाबा साहेब कहा करते थे कि सामाजिक समरसता के लिए वंचित तबकों को कुछ खास रियायतें देनी होंगी। बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। समानता एक कल्पना हो सकती है।



इस अवसर पर राहुल सक्सेना, भगवत राजपूत, डेनियल साइमन, के के सिंह यादव, यसेन्द्र राजपूत, संजय पाल, ज्ञान कुशवाहा, कपूर सिंह यादव, बाबूलाल यादव एड., विजय झाँसिया, सलमान पारीक्षा, विजय यादव, अरुण यादव, हर्ष सोलंकी, डॉ अभिषेक सोनी, स्वदेश यादव, रामकुमार यादव, जितेंद्र सिंह, असेन्द्र सिंह, अभिषेक यादव, अरविंद यादव, रणवीरसिंह यादव, संतराम यादव पाली, आदि मौजूद रहे


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....