रंगे पैर पकड़े घूसखोर,नया तरीका ; भारतीय मुद्रा का ये कैसा अपमान...


कानपुर/महाराजपुर (नगर संवाद)। पुलिस के शातिराना अंदाज की कथाएं तो रोजाना देखने और सुनने में आती रहती है। पैसे लेने की तस्वीरे भी अक्सर अखबार में छपती है लेकिन हम जो आपको दिखाने और बताने जा रहे है वो एकदम निराला अंदाज है पुलिस की वसूली करने का.....मामला सरसौल के नवोदय नगर के पास का है जहा हाईवे पर खड़ी पुलिस की पी0 आर0 वी0 में तैनात कर्मी ने वसूली का नायाब तरीका निकाला, पहले पैसे हाथो में पकड़ते लेते थे, मीडिया के कैमरों के डर से जमीन से उठाने लगे लेकिन इस बार तो इस पुलिस कर्मी ने सबको चौंकते हुए पैसा पैरो से उठाया और फिर जाकर पी0 आर0 वी0 वाहन में बैठ गया।



.......रंगे हाथ तो पकड़ सकते है लेकिन रंगे पैर पकड़े जाने पर क्या कहेंगे।


सरसौल वन विभाग के अंतर्गत  पी0 आर0 वी0 0417 मविस्यो की गाड़ी से आए दिन वसूली का खेल होता है।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।