पूर्व प्रधान की दबंगई के चलते नहीं हो रहा मौजूदा ग्राम प्रधान का कार्य


कोठी बाराबंकी: सिद्धौर ब्लाक की ग्राम पंचायत अमसेरूवा मैं बकाया भुगतान न कराने के पूर्व प्रधान की दबंगई के चलते गांव में कराए गए कार्यों के संबंध में ग्राम प्रधान ने मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी से  शिकायत कर कार्यवाही की  मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धौर ब्लाक की ग्राम पंचायत अमसेरूवा मैं आज से करीब 3 माह पूर्व गांव में चौदहे व चतुर्थ वित आयोग से कराए गए कार्य जैसे इंटरलॉकिंग व सीसी रोड आज तक ब्लॉक के कर्मचारियों की लापरवाही से  भुगतान नहीं हो पाया है।



जिससे मनरेगा मजदूरों को पैसा ना मिलने से प्रधान के घरों का चक्कर लगा रहे हैं। वहीं पर मौजूद ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल सिंह द्वारा कार्य किए जाने जैसे परिवार रजिस्टर नकल मृत प्रमाण पत्र ग्राम सभा की खुली बैठक किए हुए कार्य का भुगतान व प्रधान का मानदेय ना निकालने के संबंध में वह पूर्व प्रधान कैलाश चंद्र द्विवेदी द्वारा आए दिन प्रार्थी प्रधान रंजीत मिश्रा के विरुद्ध फर्जी शिकायत की जाती है और पूर्व प्रधान  अमसेरूवा कैलाश चंद्र द्विवेदी ग्राम विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत में कराए गए कार्य का भुगतान न कराने पर दबाव बनाया करते हैं और वर्तमान प्रधान रंजीत मिश्रा के द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए कार्य मैं भुगतान कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी  बाराबंकी  से मांग की है


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....