मानकों के विपरीत हो रही डंपर और ट्रैक्टर से मिट्टी की ठुलाई...
उन्नाव (नगर संवाद)। शुक्लागंज मिट्टी की खदान के चलते शाहजनी से लेकर पूरे जिले में जाने वाली मिट्टी को ट्रैक्टर और डंपर से मानकों के विपरीत खुली लेकर चलने से सड़क पर चलने वाले टू व्हीलर टेंपो साइकिल रिक्शा आदि लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि ट्रैक्टर डंपर जब स्पीड में चलते हैं तो उससे पीछे चलने वाले लोगों के आंखों में सीधा जाती है जिससे लोगों को देखने में परेशानी होती है सुबह से लेकर रात तक चलने वाली मिट्टी ठुलाई सड़क पर धूल का अंबार रहता है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ठुलाई करने वाले ट्रैक्टरो पर ना तो गाड़ियों का नंबर रहता और न ही इनके पास कोई कागजात होते हैं टू व्हीलर ई-रिक्शा टेंपो कारो चालान करने वाले जिम्मेदार अधिकारी कभी थोड़ी सी नजर इधर भी घुमा दे तो शायद जनता का कुछ भला होने के साथ-साथ सरकारी खजाने में भी कुछ बढ़ोतरी हो सकती है आए दिन ट्रैक्टरऔर डाम्पफरो से होने वाली दुर्घटनाएं पर कुछ अंकुश लग सकेगा अब देखना है क्या है की भारी अनियमितता करके मिट्टी ढोने वाले इन वाहनों पर कब तक कार्रवाई होती है।