कल कानपुर आ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी, बदला रहेगा यातायात....
कल रूट डायवर्जन की ये खबर जरूर पढ़ लें
कानपुर: प्रधानमंत्री के 14 दिसंबर को कानपुर आगमन के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगा। एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार ने शहर वासियो से व्यवस्था का पालन करने की अपील की है।
- उन्नाव से गंगा बैराज होते हुए कानपुर की ओर आने वाले वाहन गंगा बैराज चौकी से आगे नहीं आएंगे। ये वाहन शुक्लागंज की ओर मुड़कर नया पुल, कैंट व जाजमऊ होते हुए शहर आ सकेंगे।
- बिठूर रोड से गंगा बैराज की ओर आने वाले वाहन कोठारी चौराहा से आगे नहीं बढ़ पाएंगे।
- कोठारी चौराहा से मैनावती मार्ग होते हुए गुरुदेव चौराहा से गंतव्य को जा सकेंगे।
- कंपनीबाग चौराहा से कोई भी वाहन करबला चौराहा एवं गंगा बैराज अटल घाट की ओर नहीं जा सकेंगे।
- चिड़ियाघर चौराहे की ओर से करबला की ओर कोई भी वाहन नहीं आ सकेगा।
डायवर्जन के दौरान फायर सर्विसेज के वाहन एवं एंबुलेंस रॉकेट तिराहा से नरौना चौराहा , पनचक्की होते हुए झाड़ीबाबा पड़ाव से मुड़कर गन फैक्ट्री के किनारे होते हुए गुप्तार घाट तिराहा, व्यायाम शाला तिराहा से चेतना चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे ।