झूमो इंडिया ला रहा है, डांसिंग-सिंगिंग की नई उड़ान...
कानपुर (नगर संवाद)। वी0 फार नेशन (N.G.0.) और 3D इण्डिया इण्टरटेन्मेन्ट सयुक्त रुप से प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक प्रदर्शित करने के लिए झूमो इण्डिया कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिसमें जिले स्तर से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर डासिंग सिगिंग, एक्टिंग, माडलिंग के क्षेत्र में प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा और उनकी प्रतिभाओं को 3D इण्डिया अपनी आगामी निर्माणाधीन फिल्मों व धारा वाहिकों में काम करने का अवसर प्रदान करेगा। झूमो इण्डिया से जो उनके लिए एक सपना था। उसे एक नई उड़ान प्राप्त होगी जिसका स्लोगन है, एक उड़ान सपनों की, झूमो इण्डिया जिसका प्रथम ऑडीशन 15 दिसम्बर दिन रविवार को स्थान - मलिक गेस्ट हाउस , रामादेवी चौराहा कानपूर ओर द्वितीय 22 दिसम्बर , ट्री कैफे हाउस स्वरुप नगर कानपुर, और इसके पश्चात उरई, औरया, इटावा, उन्नाव, फतेहपुर आदि के बाद राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, बिहार आदि राज्यों में करेगी। जिसमें निर्देशक देश दीपक दुबे, निर्माता दिनेश शुक्ल ( वी0 फ़ॉर नेशन), एसो0 निदेशक अंजली सिंह, प्रोडेक्शन मेनेजर शीलू दुबे, सहयोगी अरुण शर्मा, मार्गदर्शक कविता मिश्रा, सह निर्देशक भानू प्रकास शुक्ल आदि लोग उपस्थित रहे।