हैदराबाद-उन्नाव की तरह फतेहपुर में भी बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाया...



  • 80 फीसदी जल चुकी पीड़िता को पुलिस लेकर पहुंची हैलट अस्पताल, जहां डाॅक्टरों की टीम कर रही इलाज, हालत गंभीर बनी हुई है।

  • हैदराबाद-उन्नाव की तरह फतेहपुर में भी बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाया,हैदराबाद-उन्नाव की तरह फतेहपुर में भी बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाया


कानपुर। हैदराबाद- उन्नाव के बाद फतेहपुर के थाना हुसैनगंज में युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसे आग के हवाले कर मौके पर भाग खड़ा हुआ। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां हालत गंभीर होने पर पीड़िता को कानपुर के हैलट अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


हैलट में चल रहा इलाज



हैलट अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी और मौत के जंग लड़ रही पीड़ितर के पिता ने बताया कि उनकी बेटी (18) घर में अकेली थी। रिश्ते में उसके चाचा अकेला पाकर दबोच लिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। बेटी ने जब पूरे मामले की शिकायत पुलिस से कहने की बात कही तो आरोपी ने केरोसिन डालकर आग लगा दी, जिससे वह धू-धू कर जलने लगी। आवाज सुनकर आसपास के लोग आए और तत्काल अस्पताल लेकर गए। जहां डाॅक्टरों ने हालत गंभीर होने पर पीड़िता को कानपुर हैलट रेफर कर दिया।


रखता था बुरी नियत



पीड़िता के पिता ने बताया कि रिश्ते में चाचा मेरी बेटी पर बुरी नियम रखता था। उसे अकेला पाकर छेड़छाड करता था। कईबार उसे रोका गया पर वह नहीं माना। शनिवार को हमसब खेत गए थे। घर पर बेटी अकेली थी। इसी का फाएदा उठाते हुए आरोपी घर के अंदर दाखिल हुआ और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। आरोपी ने बेटी को घसीटकर कमरे में ले गया और दुष्कर्म कर डाला।



  • पीड़िता ने दिए बयान



पीड़िता ने पुलिस के अलाधिकारियों को बयान दिए हैं। उसने अपने चाचा पर दुष्कर्म के साथ जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगाया है। पीड़िता करीब 80 फीसदी जल चुकी है और डाॅक्टरों की एक टीम उसका इलाज कर रही है। हैलट अस्पताल की प्रिसिंपल ने बताया कि पीड़िता की हालत गंभीर है। उसका इलाज किया जा रहा है। यदि सुधार नहीं हुआ तो उसे एसपीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया जाएगा।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....