चालक नहीं मिला तो बस के शीशे तोड़े...


उत्तराखंड। पिथौरागढ़ डिपो की बस यूके 07पीए-3198 दिल्ली से लौटते वक्त शनिवार देर रात ईंधन भराने के लिए काठगोदाम डिपो पहुंची। इसी दौरान बस बैक करते वक्त एक युवक की बाईक बस से टकरा गई। जिसपर बस चालक और अज्ञात युवक की बहस हुई। जिसके बाद चालक द्वारा बस को काठगोदाम डीपो में लेजा कर खड़ा कर दिया गया।


तोड़ी देर बाद वहां दर्जन भर बाईक सवार युवक पहुंच गए और बस चालक की तलाश करने लगे। इसपर चालक पंकज पांडे घबरा कर छिप गया। बस में चालक को न पाकर युवकों ने बस पर ही ईंट-पत्थरों से तोड़-फोड़ शुरु कर दी। हमले में रोडवेज बस को खासा नुकसान पहुंचा है। मामले में पुलिस अज्ञात युवकों की तालश कर रही है।


Popular posts from this blog

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....