स्टेशन पर संदिग्ध नजर आये आरपीएफ   को सूचना दें : उमाकांत  तिवारी


नवीन कुमार यादव


झांसी उत्तर मध्य के रेल वरिष्ठ मंडल सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त उमाकान्त तिवारी ने झाँसी स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रेल सुरक्षा बल पोस्ट स्टेशन पर बैठक की। बैठक में कुली, वैण्डर व आटो रिक्शा चालक पार्किंग स्टैंड के कर्मचारी  आदि मौजूद रहे। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त उमाकांत  तिवारी ने इन लोगों से कहा है कि रेलवे स्टेशन पर अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध रुप से घूमते हुए नजर आए तो तत्काल आरपीएफ को सूचना दें ताकि ऐसे लोगों को पकड़कर पूछताछ की जा सके। इसके अलावा मोबाइल फोन से फोटो खींचने वाले लोगों पर भी नजर रखी जाए। बार-बार मोबाइल फोन से फोटो खींचकर झाँसी रेलवे स्टेशन की सुदृढ़ता को खराब करने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों की पहले अपने मोबाइल फोन से फोटों खींचकर तत्काल आरपीएफ को भेज दें। इस दौरान आरपीएफ से सहायक सुरक्षा आयुक्त ग्वालियर, प्रभारी निरीक्षक झांसी स्टेशन अशोक कुमार यादव, निरीक्षक ग्वालियर आनन्द स्वरूप पाण्डेय, निरीक्षक डिटैक्टिव विंग ग्वालियर अवधेश कुमार गोस्वामी, उ0नि0 घनेन्द्र सिंह, उ0नि0 रविन्द्र सिंह राजावत, उ0नि0 नितिन कुमार आरपीएफ के सदस्य उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।