शहर में जगह-जगह लगे, शांति सौहार्द के कैम्प...
दिनेश शुक्ला संवाददाता
कानपुर (नगर संवाद) । महानगर शहर में जगह-जगह लगाए गए शांति सौहार्द के कैम्प,प्रशासन को मिला जनता और जनसेवकों का पूरा पूरा सहयोग। राम मंदिर पर आये उच्च न्यायालय के फैसले पर S10 के लोंगों द्वारा व प्रशासन द्वारा यूनियन बैंक तिराहे पर पशुपति नगर पर शांति, सौहार्द बनाये रखने हेतु लोग को जागरूक किया गया ।
इस अवसर पर आलोक दुबे(प्रबन्धक पी.एल. डी इंटर कालेज),भक्त दर्शन (सेक्टर प्रमुख), महेन्द्र मिश्रा(जिला सह संयोजक बी.जे.पी),ज्ञानेंद्र राजपूत(पिछड़ा वर्ग मोर्चा मण्डल अध्यक्ष), डॉ. अरुण मिश्रा(प्रोफेसर), कृष्णमोहन बाजपेई(सेक्टर संयोजक), राघवेन्द्र चौहान (संपादक- दैनिक नगर संवाद), अनुराग पाठक, दिनेश शुक्ला, हरि प्रकाश, राजेश दुबे, किशोर शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।