फर्जी सूचना दे परेशान करना पड़ा महंगा पुलिस ने भेजा जेल...


रामकुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी


असंन्द्रा बाराबंकी | अयोध्या फैसले को लेकर पुलिस व प्रशासन में काफी सक्रियता देखने को मिली  वही थाना असंद्रा पुलिस को दूरभाष पर एक झूठी सूचना मिली सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |



     रविवार को असन्द्रा थाना क्षेत्र के ग्राम सूर्यपुर देवीगंज निवासी सर्वेश कुमार जायसवाल पुत्र रमेश जायसवाल ने पुलिस को  सूचना दी कि स्थानीय नगर पंचायत सिद्धौर में एक फर्नीचर की दुकान में बम रखा है, पुलिस को सूचना मिली,जिस पर असन्द्रा थाना प्रभारी अमर सिंह व स्वाट टीम के अमरेन्द्र सिंह बघेल ने सक्रियता दिखाते हुए कस्बा सिद्धौर पहुंचे पर वहा फर्नीचर की कोई दुकान नहीं मिली। बारावफात के त्यौहार के कारण बंद पाई गई। जिस पर सर्विलांस के सहयोग से उक्त व्यक्ति को उसके गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में असन्द्रा थाना अध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि झूठी सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने पूछताछ में बताया है कि उसके एक 8 वर्षीय पुत्र ने मोबाइल से सूचना दी है। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू किया।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।