कार्तिक पूर्णिमा विशेष सुखी जीवन जीना चाहते हैं तो,12 नवंबर मंगलवार को करें यह उपाय...


वेद गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार


कानपुर । यह पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को आता है। पंचाग के अनुसार 12 नवंबर दिन मंगलवार को पूर्णिमा रात्रि 7.13 बजे तक है। इस दिन लोग पवित्र नदी पर स्नान, दीपदान, भगवान की पूजा, आरती, हवन तथा दान का करते हैं। ऐसा करने के पीछे मान्यता है कि जो लोग ऐसा करते हैं वे भगवान श्रीहरि की कृपा के पात्र बनते हैं। इसी के साथ ही ऐसी मान्यता भी है कि यदि कोई गंगा स्नान करता है तो उसे विशेष फलों की प्राप्ति होती है। शास्त्रों में पूर्णिमा पर माता लक्ष्मी जी की पूजा का भी विधान होता है आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में जिसे करने से आपके घर से कभी लक्ष्मी नहीं जाएगी। 



▪सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रखें कि इस दिन आप अपने घर को गंदा बिल्‍कुल न छोड़ें और साफ-सफाई जरूर करें। ऐसा करने से घर में लक्ष्‍मी जी का आगमन होता है। अपने घर के द्वार को भी सजाएं।


▪घर के द्वार के सामने स्वास्तिक बनाएं तथा विष्णु भगवान व मां लक्ष्मी की पूजा करें।


▪कार्तिक पूर्णिमा पर चांद जरूर देखें और साथ ही उसे मिश्री व खीर का भोग चढ़ाएं।



▪इस दिन दीपदान व गो दान का फल अनंत पुण्यदायी है। इससे घर की सभी परेशानियां दूर होती हैं और सुख का वास होता है। यदि आप किसी कारण नदी में दीपदान नहीं कर सकते तो इस दिन किसी पास के मंदिर में जाकर दीप-दान करें।


▪चावल, शकर और दूध का दान या बहुत थोड़ी मात्रा में नदी में इन्हें बहाने से भी अक्षय पुण्य फल मिलता है।


▪पूर्णिमा की रात चंद्रोदय के बाद चांदी के लोटे में दूध और जल भर लें। इस जल को विदिवत चांद को अर्घ्य अर्पित करें। इस क्रिया को करते समय ऊँ सों सोमाय नम: मंत्र का जाप करें। इससे आपके परिवार में हमेशा कृपा बनी रहेगी।


▪कार्तिक पूर्णिमा के दिन महालक्ष्मी के मंदिर जाएं। देवी मां को हल्दी की गांठ, इत्र, गुलाब के फूल चढ़ाएं। माता लक्ष्मी के सामने केसर का तिलक खुद के मस्तक पर लगाकर आशीर्वाद लें।


▪कार्तिक पूर्णिमा के दिन अपने घर के मंदिर में श्रीयंत्र, कुबेर यंत्र, एकाक्षी नारियल, दक्षिणवर्ती शंख की पूजा करें।


▪कार्तिक पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण भगवान की कथा करें। इससे घर में सुख-शांति बनी रहेगी। 


▪कार्तिक पूर्णिमा पर हनुमान की पूजा लाभदायी होती है। इसलिए इस दिन हनुमान के सामने दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।


▪कार्तिक पूर्णिमा पर शिवलिंग के पास दीपक जलाकर मनोकामना मांगे।


Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

भारत-ब्राजील ने 2022 तक 15 बिलियन अमरीकी डालर का व्यापार लक्ष्य रखा।