कानपुर नगर में फैला डेंगू का प्रकोप, नगर निगम डालता हॉस्पिटल के, सामने   कूड़ा


 

कानपुर (नगर संवाद)। शहर में जिस कदर डेंगू का कहर फैला हुआ है, हर तरफ मौतों से कोहराम मच गया है। लोग मर रहे है इलाज का अभाव गन्दगी की भरमार है। जिसपर जिलाधिकारी कानपुर व नगर आयुक्त ने सभी को आस पास गन्दगी न रखने की सलाह दी है। जिस कर्म में नगर निगम के कर्मचारी ही विपरीत कार्यो को अंजाम दे रहे हैं।

 


नौबस्ता हमीरपुर रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास चौहान हॉस्पिटल (निजी अस्पताल) के गेट के ठीक सामने कूड़े का ढेर एकत्रित किया है जिस पर अस्पताल प्रशासन ने आपत्ति जताई इसके बावजूद कूड़ा करकट निगम के कर्मचारियों ने यहाँ डालना नही बन्द किया। जिसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन ने नगर आयुक्त को करानी चाही पर उन्होंने एक बार तो फोन पर बात सुनी उसके बाद फोन काट दिया और दोबारा फोन उठाना मुनासिफ ही नही समझा। फिर अस्पताल प्रशासन ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को अपनी आप बीती बताई जिस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। लेकिन सोचने वाली बात तो यह है कि इतना बेसुध नगर निगम को परवाह और मानक ही नही पता कि हस्पताल परिसर से आस पास सफाई रखनी चाहिए या पूरे क्षेत्र का कूड़ा एकत्रित कर बीमारी महामारी को दावत दी जा रही हैं।

Popular posts from this blog

इनामी अपराधी को मार गिराने वाले जांबाज अफसर को मिला वीरता पदक.....

झांसी की  प्रगति यादव ने जिले का  नाम रोशन किया...

शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा से बेहतर होगा बेटियों का भविष्य.....