ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल खनस्यूं में हर्षोल्लाष के साथ मनाया, बाल दिवस...
नैनीताल (नगर संवाद)। खनस्यूं में बाल दिवश के उपलक्ष्य में बच्चों के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम किये गए जिसमे मेहंदी प्रतियोगीता में उर्मिला चिलवाल फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में लकी चिलवाल , विक्की चिलवाल , अन्वेषिका रमोला ड्रॉइंग प्रतियोगीता में मेघा चिलवाल डांस प्रतियोगीता में नेहा तिरपाठी , रोहित बर्गली लेखन प्रतियोगीता में कैलाश चिलवाल , आयुष कुमार , भोजन प्रतियोगीता में हिमांशु भट्ट , पिंकी बिष्ट गायन प्रतियोगीता में उन्नत कुमार , भावना पलड़िया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया अंत में प्रधानाचार्य नवीन चंद्र शर्मा द्वारा जवाहर लाल नेहरू जी के विचारो तथा लोकतंत्र पर उनके विचारो से अवगत कराया गया।